Manali Dussehra : ढुंगरी स्थित हिडिंबा मंदिर से देवी की भव्य रथयात्रा निकली गई। इसमें सैकड़ों की संख्या में कारकून, हारियान और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। ढोल-नगाड़ों, नरसिंगा, करनाल की मधुर देव ध्वनि से पर्यटन नगरी मनाली का माहौल भक्तिमय हो गया। दशहरा उत्सव में भाग लेने के लिए कुल्लू राज परिवार की दादी देवी हिडिंबा मंगलवार को मंगलवार सुबह रवाना हुईं...
#dussehra2022 #devihidimba #manalinews
Manali Dussehra : भव्य रथयात्रा के साथ दशहरा उत्सव के लिए रवाना हुईं देवी हिडिंबा | Himachal News